कला वर्ग के अभ्यर्थियों को एलटी भर्ती परीक्षा में बीएड की अनिवार्यता खत्म, हजारों युवाओं को होगा फायदा

देहरादून : बेरोजगार युवाओं के हित को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग में एलटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। जिससे हजारों युवाओं को सीधे तौर से इसका फायदा होने जा रहा है। इसको लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं। 
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा नियमावली में कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए पहली बार बीएड की बाध्यता को अनिवार्य किया गया था। लेकिन ऐसा होने से उन अभ्यार्थियों को एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलता जिन्होंने बीएड नहीं किया था। क्योंकि कला विषय प्रयोगात्मक विषय है। और इसलिए अब तक उत्तराखंड में बीएड की अनिवार्यता कला विषय के लिए नहीं की गई थी लेकिन पहली बार बीएड की अनिवार्यता को अनिवार्य किया गया, जब यह मामला मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पास पहुंचा जो उन्होंने इसका हल निकालते हुए कला विषय के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा सचिव द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
अब कला विषय में स्नातक, अंतिम वर्ष तक ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय के साथ जो भी अभ्यार्थी पास हो, वह शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। इन अभ्यर्थियों को एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल रहा है। 

जल्द होगा विज्ञापन जारी
अब एलटी पदों के लिए स्नातक स्तर पर ड्राइंग और पेंटिंग विषय पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पहले उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा 1428 ज्यादा पदों पर जो विज्ञप्ति जारी की गई थी, उसे अब आयोग फिर से कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए जारी करेगा। 
आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि जैसे ही आयोग को शासन द्वारा नई नियमावली प्राप्त हो जाएगी, उसके 4 से 5 दिनों के भीतर कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। 

प्रवक्ता पदों के लिए भी बीएड की अनिवार्यता खत्म
एलटी पदों पर ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीएड की अनिवार्यता को खत्म नहीं किया है, बल्कि प्रवक्ता पदों पर भी बीएड की अनिवार्यता को अब खत्म कर दिया गया है। यही नहीं स्नातक स्तर पर ड्राइंग एंड पेंटिंग से पास छात्र जहां एलटी पदों पर आवेदन कर सकते हैं ठीक उसी तरह एमए ड्राइंग विषय से पास करने वाले छात्र प्रवक्ता पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट