आज हुआ कोटद्वार-दिल्ली रूट पर सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन, जानिए टाइमिंग

उत्तराखंड : कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के समय से थमे रेलवे के पहिए धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं। रेलवे हर कुछ दिनों के अंतराल पर यात्रियों की सुविधा के अनुसार विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है। 
आज बुधवार से कोटद्वार-दिल्ली रूट पर  सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल माध्‍यम से हरी झंडी दिखाकर कोटद्वार और दिल्‍ली के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक भी वर्चुअल माध्‍यम से समारोह से जुड़े। वहीं, कोटद्वार में सांसद अनिल बलूनी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने ट्रेन का उद्घाटन किया। 
यह रेलगाड़ी रोजाना सुबह सात बजे दिल्‍ली से कोटद्वार के लिए चलेगी। अपराह्न 1 बजकर 40 मिनट पर कोटद्वार पहुंचेगी। कोटद्वार से अपराहन 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 9 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। नजीबाबाद, मौजमपुर, बिजनौर, मौजमपुर, हल्दौर, चांदपुर, मंडी धनौरा, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद इसके स्‍टापेज होंगे।
 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट