रुद्रप्रयाग के इन दो नगर पंचायतों को पुरस्कार, पुरस्कार में मिलेगी इतनी रकम

रुद्रप्रयाग : राज्य स्तर पर नगर निकायों के स्वच्छता में प्रदर्शन के आधार पर नगर पंचायत ऊखीमठ को अटल निर्मल नगर पुरस्कार योजना में प्रथम स्थान पर दस लाख के साथ स्मृति चिन्ह मिलेगा। इसके अलावा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को तृतीय स्थान पर पांच लाख के साथ स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले सर्वेक्षण 2019 में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को प्रथम पुरस्कार मिल चुका है।
उत्तराखंड शासन के सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में अटल निर्मल नगर पुरस्कार के लिए प्रदेश के नौ नगर निकायों का प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में चयन हुआ है। जिले में दो निकायों को राज्य स्तर पर मिले प्रथम व तृतीय पुरस्कार पर जिलाधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों ने खुशी जताई है।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है। अन्य निकायों के लिए भी यह प्रेरणा है। इधर, अगस्त्यमुनि नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल व अधिशासी अधिकारी हरेंद्र चौहान ने बताया कि पुरस्कार का श्रेय नगरवासियों को है, जिन्होंने हरसंभव सहयोग दिया है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट