67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: सुशांत‍ की फिल्‍म 'छिछोरे' को बेस्‍ट फिल्‍म, कंगना रनौत बेस्ट ऐक्ट्रेस

नई दिल्ली: आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं कंगना रनौत को 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया है। मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म 'भोसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। 
इस समारोह में साल 2019 के लिए फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसकी घोषणा दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई। ये अवार्ड पिछले साल मई में घोषित किए जाने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए इन्हें टाल दिया गया था। 
ये पुरस्कार फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा दिया जाता है, जो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। ये पुरस्कार पारंपरिक रूप से भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं। हालांकि, 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पुरस्कार पाने वालों का सम्मान किया था, जबकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विजेताओं के लिए चाय पार्टी की मेजबानी की थी।

मोहनलाल की फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्म 'मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं। इसी फिल्म को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का भी अवॉर्ड दिया गया। वहीं, महेश बाबू अभिनीत तेलुगु फिल्म 'महर्षि' को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया।

इन्हें मिला अवार्ड : 
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम
सिनेमा पर बेस्ट बुक- A Gandhian Affair-India's Curious Portrayal of Love in Cinema (संजय सूरी)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चट्टोपाध्याय
बेस्ट फीचर फिल्म (हरयाणवी)- छोरियां छोरों से कम नहीं
बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगु) - जर्सी
बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल) - असुरण
बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया) - साला बुधर बदला, कलीरा अतीतु
बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी) - बार्डो
बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़) - अक्शी
बेस्ट हिंदी फिल्म (हिंदी)- छिछोरे
बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल
बेस्ट मेल प्लेबैक- पी प्राक (केसरी- तेरी मिट्टी)
बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत (पंगा और मणिकर्णिका)
बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (भोसले), धनुष (असुरन)
बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान (भट्टर हूरेन)
बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि
बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स)
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- हेलन (मलयालम)

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट