शूटिंग विश्व कप : संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने जीता गोल्ड, अब तक भारत के खाते में 11 स्वर्ण पदक

दिल्ली : दिल्ली में खेले जा रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में भारत के निशानेबाज जबरदस्त प्रदर्शन दे रहे हैं। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के मिश्रित टीम कॉम्पिटिशन में भारत के अनुभवी निशानेबाज तेजस्विनी सावंत और संजीव राजपूत ने गोल्ड पर निशाना लगाया है। भारत की इस जोड़ी ने उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराया।
इस टूर्नामेंट के अंदर यह भारत का 11वां गोल्ड है और टीम का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है। राजूपत और सावंत की जोड़ी एक वक्त मैच में 3-1 से पीछे चल रही थी, लेकिन दोनों ने जबर्दस्त खेल दिखाया और अपनी बढ़त को आखिर तक बनाए रखा।
वहीं इस स्पर्धा का कांस्य पदक भी भारत के नाम रहा। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिथि चौहान की मिश्रित युगल जोड़ी भारत को कांस्य पदक दिलाने में सफल रही। उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31-15 से मात दी। 
इसके अलावा शूटिंग विश्व कप में विजयवीर सिंधु ने भारत के लिए रजत पदक जीता। विजयवीर ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्था में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट