पिथौरागढ़ के डॉ. गर्खाल को भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण संस्थान कोलकाता की कमान, फिर बढ़ा उत्तराखंड का मान

पिथौरागढ़: एक बार फिर देशभर में उत्तराखंड का मान बढ़ा है। इस बार कुमाऊं विवि भूगर्भ विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र व पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र के मूल निवासी डॉ राजेंद्र सिंह गर्खाल को भारतीय भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण संस्थान कोलकाता के महानिदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ. राजेंद्र सिंह गर्खाल यह ज़िम्मेदारी पाने वाले कुमाऊं के पहले व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति से कुमाऊं विवि समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र का जनजाति समाज काफी गौरवान्वित हुआ है।
कुमाऊं विवि भूगर्भ विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक प्रो सीसी पंत ने बताया कि डॉ गर्खाल ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।। डॉ गर्खाल 1982-83 बैच के भूगर्भ विज्ञान विभाग कुमाऊं विवि में अध्ययनरत रहे। प्रो पंत के अनुसार यह सम्मान कुमाऊं समेत पूरे राज्य के लिए गौरवान्वित करने वाला है। 
इससे पहले गढ़वाल मंडल के प्रो डीपी ढोढियाल भी डीजी रह चुके हैं जबकि डॉ शिव प्रसाद नौटियाल डिप्टी डायरेक्टर जनरल जीएसआई बने थे। प्रो पंत ने इसे भूगर्भ विज्ञान विभाग के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए बताया कि अब तक विभाग के चार दर्जन से अधिक मेधावी जीएसआई में वैज्ञानिक समेत अन्य संस्थानों के लिए चयनित हो चुके हैं। महान भुगर्भ वेता डॉ केएस वल्दिया ने इस विभाग की नींव रखी थी।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट