तपोवन टनल से दो महीने बाद मिला एक और शव, अब तक मिले 78 लोगों के शव

चमोली : बीते सात फरवरी को चमोली जिले में आई ऋषिगंगा आपदा को दो माह बीत चुके हैं। लेकिन अभी भी लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। साथ ही लापता लोगों के शव मिलने का सिलसिला भी जारी है। गुरुवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 78 लोगों के शव और 35 मानव अंग बरामद किए जा चुके है और 126 अभी लापता है। अब तक मिले शवों में से 47 की शिनाख्त की जा चुकी है। शेष शवो व मानव अंगो का डीएनए सैंपल लेने के बाद उनका संस्कार कर दिया गया।
एनटीपीसी व अन्य सहायक कंपनियों द्वारा दिए गए रिकार्ड के मुताबिक तपोवन मे कुल 156 लोग आपदा की भेंट चढ़ गए थे। जबकि ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट रैणी मे 56 कार्मिक व मजदूर दफन हो गए थे।
अभी भी 126 लेागो के शव मिलना बाकी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। जो खोजबीन के काम मे लगी है। गुरुवार को मिले शव के सिर का हिस्सा गायब था। बता दें तपोवन टनल के अन्दर से मलबा हटाने का कार्य निरन्तर जारी है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट