उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 3012 कोरोना पॉजिटिव, 27 संक्रमितों की हुई मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में न केवल नए मरीज बल्कि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 3012 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये अब तक के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैैं। इससे पहले 17 अप्रैल को प्रदेश में 2757 लोग संक्रमित मिले थे। वहीं, 27 संक्रमितों की मौत भी हुई है। 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को 25012 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 999 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 796, नैनीताल में 258, ऊधमसिंह नगर में 565, पौड़ी में 80, टिहरी में 137, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 28, उत्तरकाशी में 6, अल्मोड़ा में 66, चमोली में 24, बागेश्वर में 13 और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है।
प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 21014 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 734 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार 205 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 3 हजार 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 2639 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैैं। प्रदेश में संक्रमण की दर 3.81 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 80 प्रतिशत के करीब चल रही है।

106 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
प्रदेश में हर दिन बड़ी संख्या में नए नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं। अब तक यहां कुल 106 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इसमें से 47 कंटेनमेंट जोन अकेले देहरादून जिले में हैं। इसके अलावा हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 35, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में पांच, यूएस नगर में एक, चम्पावत में पांच और चमोली में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट