हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 30 कोरोना मरीजों की मौत, बना चिंता का विषय

हल्द्वानी : कोरोना की दूसरी लहर में अब संक्रमण के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच हल्द्वानी में एक और और खबर सामने आ रही है कि यहां स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत हुई है, जो कि अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 30 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिन मरीजों की मौत हुई है वो कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी 391 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 120 की हालात गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटी हुई है।
कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है, वो सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुई है। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, उससे हर रोज हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। इसका दबाव हेल्थ सिस्टम भी नहीं झेल पा रहा है। स्थिति रोज भयावह होती जा रही है। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट