उत्तराखंड में आ रहे प्रवासियों पर नजर रखने को इनको बनाया गया नोडल अधिकारी, पढ़ें खबर

देहरादून : देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। ऐसे में अब दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंड वापस आने लगे हैं। इस स्थिति पर पूरी नजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। 
ऐसे में सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी, प्रवासी आगमन और ग्रामीण क्वॉरेंटाइन सेंटर, कोविड केयर सेंटर,पंचायत घर के लिए बनाया गया था। अब हरीश चंद्र सेमवाल के सहयोग के लिए गिरधारी सिंह रावत, पीसीएस अधिकारी को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रांतीय रक्षक दल महिला मंगल दल युवक मंगल दल बनाया गया है। गिरधारी सिंह रावत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों के द्वारा प्रवासी आगमन पंचायत घर आदि के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं में प्रांतीय रक्षक दल/महिला मंगल दल/युवक मंगल दल के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट