सोमवार को उत्तराखंड में 5403 लोग हुए पॉजिटिव, 55 हजार पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 5403 नए कोरोना मामले मिले, जबकि 128 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 55436 हो गई है। सोमवार को 3344 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 97 हजार 23 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 34 हजार 488 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 2930 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 38174 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27812 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2026 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 676, नैनीताल में 458, ऊधमसिंह नगर में 656, पौड़ी में 139, टिहरी में 415, रुद्रप्रयाग में 35,  पिथौरागढ़ में 150, उत्तरकाशी में 192 , अल्मोड़ा में 167, चमोली में 169, बागेश्वर में 105 और चंपावत में 215 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 282 हो गई है। 
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.26% है। प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.43% तक पहुंच गई हैं, जो कि राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है।

8941 को लगा टीका
सोमवार को प्रदेश में महज 8941 लोगों को ही टीका लग पाया है। इसमें सर्वाधिक 2434 टीके देहरादून में लगे। इसके अलावा अन्य किसी भी जिले में टीकाकरण की संख्या चार अंकों में नहीं पहुंच पाई है। रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार को एक भी टीका नहीं लगा।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट