उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 7028 नए कोरोना संक्रमित, 85 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अब रोजाना हालत बिगड़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि नए मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 7028 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहीं, 85 मरीजों की मौत हुई है। पहली बार प्रदेश में कोरोना के इतने मरीज सामने आये हैं। 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 45213 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 31018 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2789 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 657, नैनीताल में 819, ऊधमसिंह नगर में 833, पौड़ी में 513, टिहरी में 200, रुद्रप्रयाग में 135,  पिथौरागढ़ में 231, उत्तरकाशी में 153 , अल्मोड़ा में 170, चमोली में 150, बागेश्वर में 215 और चंपावत में 163 संक्रमित मिले। 
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 56627 हो गई है। मंगलवार को 5696 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख पार हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख चार हजार 51 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 40 हजार 184 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या  279 हो गई है। अब तक 3015 मरीजों की मौत हो चुकी है। 
प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.77% और कोरोना से मृत्यु दर 1.48% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है।  प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर 5.22% है। 
इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को 45 से 60 साल की उम्र के 23380 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा। अभी तक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 1450306 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 283057 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट