टिहरी के घोन गांव में कराई कोरोना जांच, 59 लोग मिले संक्रमित

टिहरी : उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। इसको रोकना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील के ग्राम घोन में शुक्रवार को 59 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव की सीमा पर बैरिकेडिंग कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है।
कंडीसौड़ के प्रभारी तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल ने बताया कि घोन गांव में कई दिनों से लोग बुखार और खांसी से परेशान थे। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों की सैंपलिंग की। शुक्रवार को रिपोर्ट आई तो घोन गांव के 59 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि गांव की सीमाएं सील कर दी गईं हैं। 
जानकारी के अनुसार, किसी भी जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए राजस्व कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, किसी भी समस्या के लिए गांव के लोग राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत से संपर्क कर सकते हैं। घोन गांव पहुंचकर उन्होंने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए और लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट