चमोली में परसारी गांव के पास गौर सिंह नाले में फटा बादल, कई सड़कें क्षतिग्रस्त

चमोली: पहाड़ों में लगातार जारी बारिश एक बार फिर तबाही का सबब बनने लगी है। इस साल मानसून से पहले ही कई क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। चमोली में बीती रात परसारी गांव के पास गौर सिंह नाले में बादल फट गया। जिससे क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। बादल फटने के कारण जोशीमठ-नीती बॉर्डर मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है, जिसे खोलने का कार्य जारी है। 
बादल फटने के बाद कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, परसारी गांव में रहने वाले लोग बीती रात खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी गड़गड़ाहट की तेज आवाज आई, जिसके बाद गौर सिंह नाले में अचानक उफान आ गया। हालांकि बादल फटने की घटना में किसी तरह की जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है।
बादल फटने के कारण मार्ग पर बोल्डर आने से यातायात भी बाधित हो गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बादल फटने की घटना के बाद ढाक, तपोवन, सुराइथोटा, रैणी, भलागांव और कैलाशपुरी समेत नीती घाटी के करीब एक दर्जन गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट