हल्द्वानी जेल में पिटाई से हुई थी कैदी की मौत, हाईकोर्ट ने दिए इनके तत्काल स्थानांतरण के आदेश

नैनीताल : हल्द्वानी जेल में एक कैदी प्रवेश कुमार की की पिटाई से हुई मौत के मामले को नैनीताल हाईकोर्ट ने बेहद गंभीरता से लिया है। हाई कोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र मैठानी की एकल पीठ ने गंभीरता से लेते हुए कैदी की मौत के मामले में सीबीआई जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं कोर्ट ने मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी नैनीताल समेत तत्कालीन सीओ सिटी हल्द्वानी के तत्काल स्थानांतरण के आदेश दिए हैं। वही कोर्ट ने जेल के चार बंदी रक्षकों के तबादले भी जिले से बाहर करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि विगत छह मार्च को हल्द्वानी जेल में काशीपुर के रहने वाले कैदी की बंदी रक्षकों पर पिटाई का आरोप था। मृतक के परिजनों की तहरीर पर भी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया था लेकिन बाद में अदालत के आदेश पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
लिहाजा मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और आज मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट की एकल पीठ कैदी की मौत को गंभीरता से लेते हुए मामले को सीबीआई को हस्तांतरित किया है ताकि जल्द से जल्द मामले मैं सच सामने आ सके।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट