सीआईएससीई बोर्ड: जारी किया गया 10वीं और 12वीं का परिणाम, इतने फीसद छात्र हुए पास

नई दिल्ली : काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने वर्ष 2021 के आईसीएसई (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और results.cisce.org पर जारी कर दिए हैं। यहां छात्रों को अपना कोर्स, यूआईडी और इंडेक्स नंबर देकर कैप्चा कोड डालते ही अपना रिजल्ट दिख जाएगा। इसके साथ 10वीं और 12वीं के परिणाम SMS के जरिये भी प्राप्‍त कर किए जा सकते हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में 99.98 फीसद और 12वीं की परीक्षा में 99.76 फीसद छात्र सफल रहे।
बता दें यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के विद्यार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया है। 2020 में, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी तालाबंदी लागू की गई थी, तो तत्कालीन चल रही बोर्ड परीक्षाओं के कई प्रश्नपत्रों को रोकना पड़ा था। वहीं इस वर्ष भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से आईएससीई और आईएससी के परीक्षाओं को रद्द करने और मूल्यांकन नीति के हिसाब से परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया। इस बार का रिजल्ट इवैल्‍यूएशन पॉलिसी के आधार पर तैयार किया गया है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट