बागेश्वर में सुबह 10 से 15 सेकंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके

बागेश्वर : शुक्रवार की सुबह बागेश्वर के पास सुबह करीब 10:04 बजे भूकंप का झटके महसूस किये गए। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। झटके लगभग 10 से 15 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के पास शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। भूकंप सुबह करीब 10:04 बजे जमीन से 10 किमी की गहराई पर आया।
बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत केंद्र की नोडल एजेंसी है, जो देश में भूकंप की एक्टिविटी की निगरानी करती है। यह पहली बार नहीं है, बल्कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होती है।
बीते 1 दिसंबर 2020 को 40 साल के अंतराल के बाद हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था और उसकी तीव्रता 3.9 मापी गई थी। वहीं, उसके पहले 8 दिसंबर 2019 को जोशीमठ में 3.2 तीव्रता से भूकंप आया था। उसके बाद 12 नवंबर 2019 को पिथौरागढ़ जिले में 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट