मुख्यमंत्री धामी ने आयोजित “राम राज्य शोभायात्रा” कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून  – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउंड, देहरादून में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति द्वारा आयोजित “राम राज्य शोभायात्रा” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड से भगवान श्रीराम का विशेष नाता है। देवप्रयाग में भगवान श्रीराम को समर्पित रघुनाथ मंदिर एवं बागेश्वर जनपद में निर्मल सरयू नदी बहती है। सरयू नदी किनारे ही श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम जी विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम के समीप करीब तीन एकड़ की भूमि पर प्रदेशवासियों के लिए भव्य उत्तराखण्ड सदन बनाया जाएगा। उत्तराखण्ड सरकार को यह जमीन आवंटित हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राम भक्तों एवं राष्ट्र भक्तों का 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म होकर भव्य राम मंदिर बनने का सपना पूरा हो रहा है। हजारों साधु-संतों, राम भक्तों, राष्ट्र भक्तों व सनातन प्रेमियों के बलिदान के उपरांत इस पुण्य दिन के हम सब साक्षी बनेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, RSS प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र सिंह, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास,विनोद चमोली, सविता कपूर व अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट