मुख्यमंत्री धामी ने “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत रात्रि चौपाल में प्रतिभाग किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत लोहाघाट(चंपावत) के सीमांत ग्राम ठाटा में रात्रि चौपाल में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से जन संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान योजना लाए। जिसके अंतर्गत गरीबों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है।उन्होंने कहा कि जहां पहले पैदल चलकर जाना पड़ता था वहां आज गांव-गांव में सड़क पहुँच गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद चंपावत को आदर्श जनपद बनाए जाने हेतु कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। ताकि यह जनपद राज्य के साथ-साथ पूरे देश में एक आदर्श जिले की मिसाल बने। आज उत्तराखण्ड को आदर्श बनाने हेतु चंपावत जिले से शुरुआत हुई है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने ठाटा गांव के मां भगवती मंदिर में पूजा अर्चना कर जनपद व प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने गांव में बने होमस्टे में आज रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों को स्वरोजगार का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, ग्राम प्रधान ठाटा मोहित पाठक आदि मौजूद थे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट