मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्चुअल माध्यम से चम्पावत में ‘हिमालयन बास्केट’ का शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर वर्चुअल माध्यम से चम्पावत में ‘हिमालयन बास्केट’ का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय लोगों द्वारा संचालित ‘हिमालयन बास्केट’ के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को विदेशों में निर्यात करना एवं इसके माध्यम से 200 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय है। हमारी सरकार द्वारा चम्पावत को ‘आदर्श जनपद’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए हिमालयन बास्केट को बागवानी कोल्ड स्टोर लीज पर दिया गया है। प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के नवाचारों एवं स्टार्ट अप को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट