जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने वीडी पांडे डिग्री कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश

बागेश्वर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले में पूरी तैयारी कर ली गयी है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण, पार्टियों के प्रस्थान व वापसी स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने अधिकारियों के साथ वीडी पांडे डिग्री कॉलेज पहुँची। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को परखते हुए कहा कि प्रशासन निर्वाचन कराने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। वीडी पांडेय डिग्री कालेज से कल सभी मतदान पार्टिया रवाना होगी। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 381 मतदेय स्थल है। जिसमें बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 192 व कपकोट विधानसभा क्षेत्र में 189 मतदेय स्थल बनाए गए है। दोनों विधानसभाओं में कुल 191 मतेदय स्थलों में वैबकास्टिंग करायी जा रही है। इसकी लाइव निगरानी जिला निर्वाचन इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ ही निर्वाचन आयोग भी करेगा। मतदान केंद्रों पर प्रकाश, विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। बुजुर्ग, दिव्यांग व गर्भवती महिला मतदाताओं के लिए बूथों पर विशेष व्यवस्था यथा शैल्टर,पेयजल,कुर्सी,व्हीलचेयर आदि की गई है तथा वे बिना लाइन में लगे अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 218175 मतदाता है। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। दोनों विधानसभाओं को पांच जोन व 69 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जनपद में असामाजिक और विघटनकारी तत्वों की घुसपैठ को रोकने हेतु जिले की अंर्तजनपदीय सीमाओं को 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक की अवधि के लिए बन्द किया गया है। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 17 अप्रैल से मतदान दिवस 19 अप्रैल तक शराब की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में विशेष मतदेय स्थल भी बनाए गए है। जिसमें विधानसभा कपकोट के अंतर्गत 179-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट (पूर्वी भाग) व विधानसभा बागेश्वर के 29-राजकीय प्राथमिक विद्यालय उड़खुली को यूथ मैनेजमेंट बूथ बनाया गया है। विधानसभा कपकोट अंतर्गत 89-राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरसीला, 90-राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरखेत, 91-राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना, 183-राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौरा, 184-राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरे व 185-राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनर्सा तथा विधानसभा बागेश्वर के अंतर्गत 14-राजकीय पौद्यालय उद्यान भवन भतरौला, 182-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय भवन बागेश्वर प्रथम, 188-जिला सैनिक विश्राम गृह भवन, 190-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन (पूर्वी भाग) , 191-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन (उत्तरी भाग) तथा 192-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन (पश्चिमी भाग) को वुमैन मैनेजमेंट बूथ बनाया गया है। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के 81-राजकीय प्राथमिक विद्यालय लीली व बागेश्वर विधानसभा अंतर्गत 88-राजकीय इंटर कॉलेज गरूड (पश्चिमी भाग) को पीडब्ल्यू मैनेजमेंट बूथ बनाया गया है। जबकि यूनिक बूथों में कपकोट विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोरबलड़ा व बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाला बनाया गया है। वहीं बागेश्वर विधानसभा अंतर्गत 14-राजकीय पौधालय भवन उतरौला व कपकोट विधानसभा अंतर्गत 77-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट (पूर्वी) एवं 78-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट (पश्चिमी) को मॉडल बूथ बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने संदेश में जनपदवासियों से 19 अप्रैल को घरों से निकलकर बिना किसी प्रलोभन व लालच में आए बिना अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा एक-एक वोट का महत्व होता है। हम जितना अधिक वोट करेंगे लोकतंत्र उतना ही मजबूत व सशक्त होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एआरओ मोनिका, अनुराग आर्या, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट