माइक्रोसॉफ्ट पर प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली – यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिस्पर्धा नियामक ने माइक्रोसॉफ्ट पर टीम्स एप के जरिये कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। अगर कंपनी इन आरोपों की दोषी पाई जाती है, तो इसके लिए अपने वैश्विक कारोबार के 10 फीसदी के बराबर जुर्माना राशि देनी पड़ सकती है।

यूरोपीय आयोग ने मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट पर अपने चैट और वीडियो ऐप टीम्स को अपने ऑफिस उत्पाद के साथ अवैध रूप से जोड़ने का आरोप लगाया है। यूरोपीय संघ की प्रतिस्पर्धा नियामक संस्था की नवीनतम कार्रवाई कार्यस्थल मैसेजिंग ऐप स्लैक की 2020 की शिकायत के बाद शुरू हुई, जिसका स्वामित्व सेल्सफोर्स के पास है। इस शिकायत में यूरोपीय आयोग से कहा गया है माइक्रोसॉफ्ट ने अपने टीम्स एप को अनुचित तरीके से प्रोत्साहित किया। इसके अलावा टीम्स के प्रतिस्पर्धियों अलग-अलग तरीकों से बाधित किया है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज को दो दशक पहले दो या उससे अधिक उत्पादों को एक साथ जोड़ने या बंडल करने के लिए यूरोपीय संघ के एंटीट्रस्ट जुर्माने के रूप में 240 करोड़ डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था। अगर मंगलवार को घोषित उल्लंघनों के लिए दोषी पाया गया, तो अपने वैश्विक वार्षिक कारोबार के 10 फीसदी तक जुर्माने देना पड़ सकता है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट