दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर रखा गया 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम', जानिए खासियत

अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। मोटेरा का ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यहां पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम का उद्घाटन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया है। 
खास बात यह है कि अब इस स्टेडियम को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर जाना जाएगा। इस मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पिच को लेकर फिलहाल संशय बरकरार है लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा रही है कि पिच स्पिनरों की मदद करेगी। यह मैच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि आज वो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति कोविंद समेत उनकी पत्नी सबिता कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत दर्जनों लोग एकत्रित हुए थे। उद्घाटन से ठीक पहले स्टेडियम का नाम बदला गया, क्योंकि स्पोर्ट्स एन्क्लेव का नाम सरदार वल्लभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव रखा गया है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं क्रिकेट ही नहीं, बल्कि तमाम खेलों के लिए होंगी। नई सुविधाओं और सजावट के साथ शुरू हुए इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। 
बता दें कि इस स्टेडियम की नींव खुद नरेंद्र मोदी ने रखी थी। उस दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं और वे इस स्टेडियम में आ भी चुके हैं। पीएम मोदी पिछले साल फरवरी में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान स्टेडियम का उद्घाटन होना था, लेकिन ये स्टेडियम उस समय तक पूरा नहीं बना था। ऐसे में उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया था।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरेस्टो, जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट