पिथौरागढ़ के इस साहसी ने किया था आतंकी को ढेर, अब मिला सेना मेडल

पिथौरागढ़ : थल के मड़गांव निवासी तीन राजपूत रेजीमेंट में हवलदार रवींद्र सिंह रौतेला को अदम्य साहस और बहादुरी के लिए सेना मेडल दिया गया है। जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को मार गिराने वाले पिथौरागढ़ के रविंद्र रौतेला ने देवभूमि का नाम गर्व से ऊंचा किया जिसके लिए उन्हें मेडल मिला। इस उपलब्धि पर उनके गांव में खुशी की लहर है।
27 फरवरी को उधमपुर (जम्मू कश्मीर) में लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने एक सम्मान समारोह में हवलदार रवींद्र सिंह रौतेला को वीरता का अलंकरण सेना मेडल देकर सम्मानित किया। जांबाज हवलदार रवींद्र को यह सम्मान जम्मू कश्मीर में 15 जनवरी को डोडा इलाके में बर्फ से ढकी पहाड़ी पर भाग रहे हिजबुल मुजाहिदीन के 15 लाख के इनामी मुख्य कमांडर को मार गिराने के लिए मिला है।
बात करें सेना में भागीदारी की तो उत्तराखंड के लोग सेना भागीदारी में पूरे देश में सबसे आगे है। सदियों से भारतीय सेना और उत्तराखंड का एक अटूट संबंध चलता आ रहा है। यहां के सैनिक सेना में जाकर देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं। उन्हें देश-प्रेम के आगे कुछ नहीं दिखता। अपने इस साहस और बहादुरी के लिए ये सैनिक राज्य का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट